Shahrukh Khan: बेटी सुहाना ने लिखा भावुक मैसेज, गौरी खान ने भी जताया गर्व, नेशनल अवॉर्ड जीतने पर किंग खान पर बरसा परिवार का प्यार
सुहाना ने भावुक मैसेज और गौरी ने गर्व जताकर शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर दी बधाई
Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। उन्हें अपनी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। 33 साल के करियर में यह उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है। इस बड़ी उपलब्धि पर जहां फैन्स और सेलेब्स बधाई दे रहे है, वहीं उनकी बेटी सुहाना खान और पत्नी गौरी खान ने भी खास अंदाज में शुभकामनाएं दी।
सुहाना खान ने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पापा शाहरुख की गोद में नजर आ रही है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा,“सोने से पहले सुनाई जाने वाली कहानियों से लेकर पर्दे पर छा जाने वाली कहानियों तक, इन्हें आपके जैसा कोई नहीं सुनाता। बधाई हो पापा, आई लव यू द मोस्ट।”
उनकी इस पोस्ट पर जोया अख्तर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, आयुष्मान खुराना और कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिया और हार्ट इमोजी शेयर किए।
गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर के साथ तस्वीरें साझा कीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा - “मेरे तीन पसंदीदा लोगों ने बड़ी जीत हासिल की और हमारे दिल भी जीत लिए। जब टैलेंट अच्छाई से मिलता है, तो जादू होता है। हमेशा गर्व रहेगा।”
शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है, जबकि रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला।
सुहाना खान, जिन्होंने ‘आर्चीज’ से डेब्यू किया था, अब पापा शाहरुख के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी। यह एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें दोनों का दमदार अंदाज देखने को मिलेगा। अभिषेक बच्चन भी फिल्म का हिस्सा होंगे।