Kamal Haasan Controversy: कमल हसन को कोर्ट की चेतावनी, कन्नड़ भाषा पर अब नहीं दे सकते कोई बयान; 30 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
कमल हासन को कोर्ट का नोटिस, कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी से रोका गया; अगली सुनवाई 30 अगस्त को
Kamal Haasan Controversy: फिल्म अभिनेता और राजनेता कमल हसन इन दिनों अपनी एक टिप्पणी को लेकर विवादों में है। उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन इवेंट के दौरान कहा था कि “कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है।” इस बयान के बाद कर्नाटक में कई लोगों ने नाराजगी जताई और कन्नड़ समर्थक समूहों में गुस्सा फैल गया।
अदालत का आदेश
इस मामले में अब बेंगलुरु की एक सिविल कोर्ट ने कमल हासन के खिलाफ एकपक्षीय अंतरिम आदेश जारी किया है। अदालत ने कहा है कि अगली सुनवाई तक कमल हासन कन्नड़ भाषा, साहित्य, संस्कृति या भूमि के खिलाफ कोई भी टिप्पणी, पोस्ट, लेख या बयान नहीं देंगे।
यह आदेश कन्नड़ साहित्य परिषद (KSP) के अध्यक्ष महेश जोशी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद दिया गया है। याचिका में मांग की गई थी कि हासन को कन्नड़ भाषा और संस्कृति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने से रोका जाए।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
इससे पहले 18 जून को सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था कि कमल हासन को माफी मांगने की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कर्नाटक हाईकोर्ट को फटकार लगाई थी, जिसने एक्टर को माफी मांगने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट में यह मामला फिल्म 'ठग लाइफ' की कर्नाटक में रिलीज को लेकर दाखिल याचिका से जुड़ा था।
कमल हसन ने दी सफाई
विवाद शुरू होने के बाद कमल हसन ने एक बयान जारी करते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा,“मेरे शब्दों को उसी भावना से समझा जाए, जिस भावना से मैंने उन्हें कहा था। कर्नाटक और वहां की भाषा के लिए मेरा गहरा सम्मान है। मुझे विश्वास है कि यह केवल एक गलतफहमी है।”
हालांकि इस बयान में उन्होंने सीधे माफी नहीं मांगी, बल्कि अपनी बात को सही ढंग से समझने की अपील की है।
फिल्म 'ठग लाइफ' का हाल
कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रही है। हालांकि फिल्म की चर्चा अब इसके कंटेंट से ज्यादा, भाषा विवाद को लेकर हो रही है।
अदालत ने कमल हासन को इस मामले में समन जारी किया है और अगली सुनवाई की तारीख 30 अगस्त तय की है। देखना होगा कि अगली सुनवाई में कोर्ट और कमल हसन की तरफ से क्या रुख अपनाया जाता है।