Ajey Movie: CM योगी पर बनी फिल्म ‘अजेय’ को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश, सेंसर बोर्ड को दो दिन में देना होगा फैसला
योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय' पर सेंसर में देरी, कोर्ट ने 2 दिन में फैसला सुनाने का दिया आदेश
Ajey Movie: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। फिल्म के मेकर्स द्वारा दायर याचिका पर 17 जुलाई को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने सेंसर बोर्ड (CBFC) को आदेश दिया है कि वह फिल्म की स्क्रीनिंग कर दो दिनों के अंदर फैसला ले और फिल्म को सर्टिफिकेट दें।
फिल्म के निर्माता सम्राट सिनेमैटिक्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सेंसर बोर्ड उनकी फिल्म को पास करने में अनावश्यक देरी कर रहा है। मेकर्स ने बताया कि उन्होंने 5 जुलाई को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की गई।
नियम के मुताबिक, CBFC को 7 दिनों के भीतर फिल्म की स्क्रीनिंग करनी होती है। लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद मेकर्स ने 3 जुलाई को प्रायोरिटी स्कीम के तहत दोबारा आवेदन दिया और तीन गुना फीस भी जमा की, जिससे फिल्म की स्क्रीनिंग 7 जुलाई को होनी थी। लेकिन CBFC ने बिना कोई सूचना दिए स्क्रीनिंग एक दिन पहले रद्द कर दी।
15 जुलाई को भी इस मामले पर सुनवाई हुई थी, जिसमें CBFC ने वकील नियुक्त करने के लिए समय मांगा था। अब 17 जुलाई को हुई सुनवाई में बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सेंसर बोर्ड को नियमों के तहत तय समय में काम करना होगा और फिल्म की स्क्रीनिंग कर दो दिन में फैसला देना होगा।
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ का निर्देशन रविंद्र गौतम कर रहे है। फिल्म में अनंत वी जोशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और परेश रावल भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। यह फिल्म 1 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि CBFC कोर्ट के आदेश के अनुसार तय समय में फिल्म को सर्टिफिकेट देता है या नहीं। फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, और अब इसकी रिलीज की राह कानूनी अड़चनों से भी धीरे-धीरे साफ होती दिख रही है।