RTE ADMISSION UPDATE: दो जनवरी से कर सकते हैं आवेदन पढ़े पूरी खबर

गरीब बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा का अवसर, एडमिशन 2026 के लिए आवेदन 2 जनवरी से शुरू ।

Update: 2025-12-24 10:02 GMT

बिहार: गरीब बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा का अवसर आ गया। एडमिशन 2026 के लिए आवेदन 2 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। योजना गरीब परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी। अब माता पिता समय रहते आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें शिक्षा का अधिकार अनिमियम अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2026.27 में जिले के निजी विद्यालयों में पहली कक्षा में कमजोर व अलाभकारी समूहों के बच्चों के नामांकन को लेकर आवेदन की पक्रिया दो जनवरी 2026 से शुरू होगी।

ये है अंतिम तारीख

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित है। आरटीई के तहत नामांकन को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र जारी किया है।

इस तारीख तक होगा नामांकन

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 1 सी के प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग श्रेणी के सात्र का ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी। आरटीई के तहत प्रस्वीकृत प्राप्त निजी विद्यालयें में 25 प्रतिशत अलाभकारी एवं कमजोर समूह के बच्चों का ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2026.27 में नामांकन किया जाना है।

इन बच्चों का होगा नामांकन

अलाभकारी समूह के बच्चों के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति पिड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समूह के बच्चे जिनके माता.पिता अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है। वहीं कमजोर वर्ग के अंतर्गत सभी जातियां य समुदाय के बच्चे जिनके माता.पिता य वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम है़ आवेदन के पात्र हैं। साथ ही बच्चों की आयु 01 अप्रैल 2026 तक छह वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है। दो अप्रैल 2018 से एक अप्रैल 2020 के बीच जन्मे बच्चे प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन के लिए जन्म प्रमाण पत्र अभिभावक द्वारा उम्र पत्र जाति प्रमाण पत्र आग प्रमाण परए निवास प्रमाण.पत्र आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र देना होगा। निवास प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में विद्यालय में प्रवेश के तीन महीने के अंदर निवास प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

Tags:    

Similar News