एनसीईआरटी ने किया व्हाट्सएप चैनल लॉन्च, अब एआई से आसान होगी पढ़ाई
NCERT ने स्टूडेंट्स के लिए व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है। डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने के बाद यह पूर्ण विकसित रिसर्च यूनिवर्सिटी के रूप में काम करेगा।
नेशनल कौंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने स्टूडेंट्स के लिए एक व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है। इस चैनल के माध्यम से छात्र पाठ्यक्रम (सिलेबस), पाठ्यपुस्तकें (टेक्सटबुक्स), शिक्षक प्रशिक्षण (टीचर ट्रेनिंग), शैक्षिक अनुसंधान (एजुकेशनल रिसर्च) और कार्यशालाओं (वर्कशॉप्स) से जुड़ी ऑफिशिय जानकारी सीधे प्राप्त कर सकेंगे।
एनसीईआरटी पहले भी स्टूडेंट्स के मैथमेटिकल स्किल को बढ़ाने के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित इंटरैक्टिव प्रोग्राम ला चुका है। जानकारी के अनुसार, जल्द ही एनसीईआरटी को डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने की उम्मीद है। यह कदम कौंसिल को स्कूली एजुकेशन से लेकर हायर एजुकेशन और रिसर्च तक अपनी पहुँच बढ़ाने में सक्षम (Able) बनाएगा।
एजुकेशन में बदलाव
डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद, NCERT एक पूर्ण विकसित रिसर्च यूनिवर्सिटी के रूप में काम कर सकेगा। इससे वह अपने इंटरनल रिसर्च प्रोग्रम्मेस का विस्तार कर सकेगा और अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डाक्टरल डिग्रीज इंडेपेंडेंटली प्रोवाइड कर सकेगा। यह कदम कौंसिल के करंट रोल—जो Manly School Curriculum Development पर फोकस्ड है। उसके लिए यह एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव माना जा रहा है।
चैनल को फॉलो करें-
एजुकेशन के डिजिटल कन्वर्शन के दौर में एनसीईआरटी ने स्टूडेंट्स के लिए नई डिजिटल पहल शुरू की है। इसके तहत माथेमैटिक जैसे डिफिकल्ट सब्जेक्ट को AI बेस्ड इंटरैक्टिव ऑनलाइन प्रोग्राम के जरिए इजी और मजेदार बनाया जाएगा। स्टूडेंट रेगुलर अपडेट प्राप्त करने के लिए इल लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ सकते हैं- (https://whatsapp.com/channel/0029VbCG7noId7nVDxE2nb2J)