SwadeshSwadesh

इंडियन नेवी में निकली वैकेंसी

Update: 2020-10-06 10:05 GMT

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने 10 + 2 (बीटेक) कैडेट एंट्री स्कीम के तहत चार साल के बीटेक डिग्री कोर्स के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला, केरल के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवारों को उनके जेईई (मुख्य) अखिल भारतीय रैंक 2020 और वरीयता के आधार पर SSB के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

पद नाम

एजुकेशन ब्रांच: 5

कार्यकारी इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल शाखाएं: 29

पदों की संख्या : 34

अंतिम तिथि - 20 अक्टूबर 2020

शैक्षिक योग्यता - वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10 + 2 पैटर्न) या किसी भी बोर्ड से इसके समकक्ष परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (पीसीएम) में कम से कम 70 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों (या तो कक्षा X या कक्षा में) बारहवीं) के साथ पास होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया - नौसेना के IHQ को JEE (मुख्य) ऑल इंडिया रैंक 2020 के आधार पर SSB के लिए आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट ऑफ तय करने का अधिकार है। शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों के लिए SSB साक्षात्कार बैंगलोर / भोपाल / कोलकाता/ विशाखापत्तनम में नवंबर से जनवरी 2021 में निर्धारित किए जाएंगे।

आवेदन फीस - कोई आवेदन शुल्क नहीं है , अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

आवेदन कैसे करें - इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल Notification जरूर चेक करें।

# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

# आवेदन यहाँ करें (Apply Now)

Tags:    

Similar News