SwadeshSwadesh

CISF में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे होगा चयन

Update: 2022-09-08 11:48 GMT

नईदिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए CISF की आधिकारिक वेबसाइट http://cisf.gov.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 540 पदों को भरा जाएगा। इसमें से हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए 418 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 122 रिक्तियां हैं।

योग्यता - 

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा - 

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। 

आवेदन शुल्क -  

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा.

वेतन - 

हेड कांस्टेबल : वेतन स्तर -4 ( 25,500-81,100 / – वेतन मैट्रिक्स में)

सहायक उपनिरीक्षक : वेतन स्तर-5 ( 29,200-92,300/- रुपये)

महत्वपूर्ण तिथियां - 

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 26 सितंबर 2022 
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर 2022

चयन प्रक्रिया -

इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड के तहत लिखित परीक्षा होगी। इसके अलावा शारीरिक मापदंड की परीक्षा होगी। जिसके आधार पर चयन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News