SwadeshSwadesh

LIC में निकली बंपर भर्तियां, 40 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार कर सकते है आवेदन

Update: 2022-08-16 15:37 GMT

नईदिल्ली। सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाउसिंग शाखा में असिस्टैंट और असिस्टैंट मैनेजर पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाईट lichousing.com पर जाकर आवेदन कर सकते है।  इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।  

एलआईसी एचएफएल में इन पदों पर होगी भर्ती

असिस्टेंट मैनेजर - 50 पद

असिस्‍टेंट - 30 पद

योग्यता - 

दोनों पदों के लिए भर्ती प्रकिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

आयु सीमा - 

सहायक प्रबंधक के पद के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। जबकि सहायक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वालों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए।  

वेतनमान - 

सहायक प्रबंधक के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 80 हजार रुपए वेतन मिलेगा। वहीँ सहायक के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 33 हजार 960 रुपए मिलेंगे।  

ऐसे होगा चयन - 

दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन माध्यम से होने वाली इस परीक्षा में 200 सवाल पूछे जाएंगे।  

महत्वपूर्ण तिथि - 

ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क भुगतान की शुरुआत - 04 अगस्त, 2022

ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क के भुगतान की समाप्ति - 25 अगस्त, 2022

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करना - परीक्षा से 7 से 14 दिन पहले

ऑनलाइन परीक्षा  (संभावित) - सितंबर-अक्टूबर 2022

Tags:    

Similar News