SwadeshSwadesh

टाटा स्‍टील की बिक्री 23 फीसदी घटी, उत्पादन में 28.49 फीसदी लुढ़का

Update: 2020-07-09 14:01 GMT

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल) ने कहा कि वित्‍त वर्ष 2020-21 के अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसकी समेकित बिक्री 22.8 फीसदी घटकर 52.8 लाख टन रह गई, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 68.4 टन थी।

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को ये जानकारी दी। टीएसएल ने शेयर बाजार को बताया कि कोविड-19 की महामारी के कारण उसकी बिक्री प्रभावित हुई है। वहीं, आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी का समेकित उत्पादन 28.49 फीसदी घटकर 55.2 टन रह गया है, जो कि वित्‍त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 77.2 टन था।

गौरतलब है कि बीती तिमाही जनवरी-मार्च, 2000 के दौरान टीएसएल की भारत में बिक्री 29.2 लाख टन रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में ये आंकड़ा 39.6 लाख टन था। वहीं, भारत में टाटा स्टील का उत्पादन 45 लाख टन से घटकर 29.9 लाख टन रह गया है।

Tags:    

Similar News