SwadeshSwadesh

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छोटे कारोबारियों के लिए 50,000 तक बिना किसी डाक्यूमेंट के देगी लोन

Update: 2020-09-24 09:36 GMT

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छोटे कारोबारियों के लिए 50000 तक लोन केवल 3 मिनट में दे रहा है। एसबीआई के किसी भी ब्रांच में गए बगैर ई-मुद्रा लोन आपको घर बैठे मिलेगा वह भी बिना किसी डाक्यूमेंट के। आई जानें क्या है ई-मुद्रा लोन और इसमें आवेदन का तरीका...

ई-मुद्रा की विशेषताएं

>>लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए।

>>एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए।

>>अधिकतम ऋण पात्रता राशि – रुपये 1.00 लाख।

>>अधिकतम ऋण अवधि - 5 वर्ष।

>>बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक ऋण की तुरंत उपलब्धता।

>>रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा।

हम आपको बता दें कि 50,000 से 1 लाख रुपये के ऋण के लिए आवेदक को उस शाखा में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, जहां उसका एसबीआई बचत/चालू खाता है। औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा जैसे कि ई-मुद्रा पोर्टल पर जाकर खाता खोलना तथा ऋण का संवितरण। लोन स्वीकृत होने का एसएमएस प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस पूरा करना होगा।

50000 से ऊपर के ऋण आवेदन के लिए अपेक्षित दस्तावेज

>>बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण

>>व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)

>>यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)

>>जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)

>>अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार

>>जीएसटीएन एवं उद्योग आधार

>>दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं)

Tags:    

Similar News