SwadeshSwadesh

अगस्त माह के पहले दिन आम आदमी को राहत, नहीं बढ़े रसोई गैस के दाम

Update: 2020-08-01 06:58 GMT

नई दिल्ली। अगस्त का महीना शुरू हो चुका है, इसी के साथ त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। आज देशभर में ईद उल-अज़हा यानी की बकरीद मनाई जा रही है। इसके बाद रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्दशी, मुहर्रम और हरितालिका तीज जैसे कई त्योहार आने वाले हैं।

ऐसे में इन त्योहारों को देखकर समझा जा सकता है कि इस महीने आम आदमी की जेब ढ़ीली ही रहने वाली है। इसी बीच आम आदमी के लिए राहत की खबर ये है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 594 रुपये पर स्थित है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी स्थिर है। हालांकि, जुलाई महीने में 4 रुपये तक की कीमतें बढ़ाई गई थी। वहीं, इससे पहले जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया था. जबकि मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था। 

Tags:    

Similar News