SwadeshSwadesh

200 अरब डॉलर मार्केट कैप वाली पहली कंपनी बनी रिलायंस

Update: 2020-09-10 08:44 GMT

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस 200 अरब डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। गुरुवार को शेयरों में आई जबरदस्त उछाल से कंपनी इस मुकाम पर पहुंचने में सफल रही।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 6 फीसदी से अधिक की छलांग के साथ 2,343.90 के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,14,764.90 करोड़ रुपये यानी 192.85 अरब डॉलर पहुंच गया। साथ ही कंपनी के आंशिक चुकता शेयर भी करीब 8 फीसदी की तेजी के साथ 1,365 रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इनका मार्केट कैप 57,815.36 करोड़ रुपये यानी 7.82 अरब डॉलर बैठता है। कुल मिलाकर कंपनी की मार्केट वैल्यू 200.68 अरब डॉलर पहुंच गई।

अमेरिका की कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने बुधवार को रिलायंस की रीटेल कंपनी रिलायंस रीटेल वेंचर्स में 1 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। इस खबर से कंपनी के शेयर को पंख लग गए और उन्होंने नया स्तर छू लिया। इस साल कंपनी के शेयरों में 47 फीसदी से अधिक तेजी आई है। पहले जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश के कारण कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई थी।

जियो के बाद रिलायंस का जोर पर रीटेल कारोबार पर है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने रीटेल बिजनस की होल्डिंग कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स और सॉवरेन वेल्थ फंड्स को बेचना चाहती है। कंपनी का लक्ष्य इसके जरिए 60,000 से 63,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Tags:    

Similar News