SwadeshSwadesh

मारुति ने लांच की ऑल्टो K10 CNG, कम खर्चे में ले जाएगी हजारों किमी

Update: 2022-11-19 12:57 GMT

 नईदिल्ली। मारुती सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा पंसदीदा हैचबैक कार ऑल्टो K10 का आज सीएनजी वर्जन लांच किया है। कंपनी ने अभी इसका एक ही वेरिएंट VXI पेश किया है। जिसकी एक्स-शो रूम कमर 5.94 लाख रुपए है ।जोकि  पेट्रोल मॉडल की तुलना में 94,000 रुपए अधिक महंगाी है। ग्राहक कार की रीलॉन्चिंग के बाद से ही इसके सीएनजी सीएनजी वर्जन की मांग कर रहे थे।मारुती द्वारा बजट में सीएनजी वर्जन उतारने से आने वाले दिनों में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ने का अनुमान है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो ये अपने आधुनिकतम फीचर्स के दम पर इस सेगमेंट की बड़ी कारों को कड़ी टक्कर देती नजर आती है। 

आइए जानते है कुछ खास फीचर्स -  

माइलेज - 

  • ऑल्टो K10 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट - 24.39 किमी/लीटर
  • ऑल्टो K10 CNG मैनुअल वैरिएंट - 33.85 किमी/लीटर

इंजन -

  • K10C 1 .0-लीटर डुअलजेट, 998 cc, 3 सिलंडर 



सेफ्टी फीचर्स - 

  • ओवरस्पीड वार्निंग - 80 किमी प्रति घंटे से अधिक 1 बीप, 120 किमी प्रति घंटे से अधिक लगातार बीप
  • एयरबैग्स - 2 एयरबैग (ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर)
  • सीट बेल्ट चेतावनी - हाँ

अन्य फीचर्स - 

  • एयरकंडीशनर 
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम
  •  2 स्पीकर
  • सेंट्रल लॉकिंग,
  •  AUX और USB पोर्ट और फ्रंट पावर विंडो 

डायमेंशन - 

  • लंबाई - 3,530 मिमी लंबी
  • चौड़ाई - 1,490 मिमी चौड़ी
  • ऊंचाई - 1,520 मिमी ऊंचा 
  • व्हीलबेस - 2,380 मिमी
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm अनलेडेड 
  • वजन - 1,150 किलोग्राम
  • 177 लीटर का बूट स्पेस
Tags:    

Similar News