SwadeshSwadesh

सस्ता हुआ सोना, जानें 15 जून का ताजा भाव

Update: 2020-06-15 08:44 GMT

दिल्ली। शादियों के सीजन में सोना-चांदी सस्ता हो गया है। आज यानी सोमवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में 99 रुपये की कमी आई है। आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47278 रुपये पर आ गया है। वहीं 23 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने के भाव में भी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं चांदी 1255 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।

23 कैरेट सोने का दाम आज 99 रुपये गिरकर 47089 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है तो वहीं 22 कैरेट सोना 43307 रुपये के रेट से बिक रहा है। जबकि 18 कैरेट सोने का मूल्य 35459 रुपये है।

देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। 

Tags:    

Similar News