Twitter की राह पर Facebook और Instagram, अब ब्लू टिक के लिए चुकानी होगी ये...कीमत

अगले सात दिनों में दुनिया के सभी देशों में फेसबुक और इंस्टाग्राम की सब्सक्रिप्शन सर्विस लांच हो जाएगी।

Update: 2023-02-24 12:36 GMT

नईदिल्ली/वेबडेस्क। फेसबुक और इंस्टाग्राम भी अब ट्विटर की राह पर निकल पड़े है।  इनकी स्वामित्व वाली कंपनी मेटा के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने की जानकारी दी। जिसके बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए पैसे देने होंगे। कंपनी ने आज से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इसकी शुरुआत कर दी है।

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वेब वर्जन के सब्स्क्रिप्शन के लिए 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये और आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 14.99 डॉलर यानी करीब 1,240 रुपये चार्ज रखा है।  कंपनी का कहना है कि सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स को डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट मिलेगा और उनके पोस्ट को ज्यादा रीच भी मिलेगी।

रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद - 

मेटा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि अगले सात दिनों में दुनिया के faceसभी देशों में फेसबुक और इंस्टाग्राम की सब्सक्रिप्शन सर्विस लांच हो जाएगी। इससे कंपनी के रिवेन्यू में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।  

ट्विटर ने शुरू की सर्विस - 

बता दें की इससे पहले एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लांच की थी। भारत में ब्लू टिक की मोबाइल यूजर्स के लिए  900 रुपये प्रतिमाह कीमत है, जबकि वेब यूजर्स के लिए ये प्लान 650 रुपये प्रतिमाह पर रखा गया है।  



Tags:    

Similar News