SwadeshSwadesh

नए साल के पहले दिन घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद

Update: 2020-01-01 11:30 GMT

नई दिल्ली। साल 2020 के पहले दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। बाजार बंद होने पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.80 यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41306.02 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 14.05 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 12182.50 पर बंद हुआ। आज 1337 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए , जबकि 1062 शेयरों में गिरावट रही। वहीं 192 शेयर अपरिवर्तित रहें।

साल के पहले कारोबारी दिन पावरग्रिड के शेयर में सर्वाधिक 2.76 प्रतिशत, एनटीपीसी में 2.06 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.97 प्रतिशत, एलएंडटी में 0.86 प्रतिशत तथा हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड में 0.86 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स के शेयर में सर्वाधिक 3.13 प्रतिशत, पावरग्रिड में 2.73 प्रतिशत, एनटीपीसी में 2.06 प्रतिशत, वेदांता लिमिटेड में 1.54 प्रतिशत तथा इन्फोसिस के शेयर में 1.12 प्रतिशत की मजबूती देखी गई।

आज जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई उनमें बीएसई पर टाइटन के शेयर में सर्वाधिक 2.76 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 1.72 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.21 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.05 प्रतिशत तथा टाटा स्टील के शेयर में 0.90 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर टाइटन के शेयर में 2.77 प्रतिशत, आयशर मोटर्स में 1.89 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 1.53 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.36 प्रतिशत तथा जी लिमिटेड के शेयर में 1.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News