SwadeshSwadesh

HDFC का एचडीएफसी बैंक में विलय का रस्तासफ, प्रतिस्पर्धा आयोग ने दी मंजूरी

Update: 2022-08-13 14:43 GMT

नईदिल्ली। निजी क्षेत्र की आवासीय लोन प्रदाता कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय प्रस्ताव को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भी मंजूरी दे दी है। आयोग ने एक ट्वीट में इस फैसले की जानकारी दी है।

सीसीआई ने कहा कि एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट और एचडीएफसी होल्डिंग्स के विलय संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। इससे पहले राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) ने इसी हफ्ते इस विलय प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि, एनसीएलटी और दोनों कंपनियों के संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों समेत कई वैधानिक और नियामकों की मंजूरी अभी विचाराधीन है।

उल्लेखनीय है कि एचडीएफसी लिमिटेड ने गत अप्रैल में एचडीएफसी बैंक में इस विलय योजना का ऐलान किया था। इसके तहत पहले चरण में एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स और एचडीएफसी होल्डिंग्स का विलय एचडीएफसी लिमिटेड में किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में उस एकीकृत कंपनी का एचडीएफसी बैंक में विलय किया जाएगा। दरअसल एक खास सीमा से ज्यादा हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए कंपनियों को प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी लेना अनिवार्य होता है।

Tags:    

Similar News