SII करेगी नोवावैक्स का उत्पादन, 90 फीसदी असरकारक

Update: 2021-06-15 12:12 GMT

नईदिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर झेल रहे भारत के लिए राहत भरी खबर है।कोरोना रोधी वैक्सीन नोवावैक्स का उत्पादन जल्द ही भारत में शुरू होने जा रहा है।हाल ही में ट्रायल पूरी करने वाली वैक्सीन कंपनी का दावा है की उनका टीका 90 फीसदी असरकारक है। 

भारत में कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया नोवावैक्‍स का उत्पादन करेगी। यह जानकारी नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी।उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन के नतीजे काफी अच्छे हैं। नोवावैक्स के ट्रायल डेटा के अध्ययन से इसे असरदार माना जा रहा है। इसका भारत में भी ट्रायल चल रहा है।

बच्चों पर भी शुरू होगा ट्रायल - 

उम्मीद है कि जल्दी ही इसका उत्पादन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अमेरिकी वैक्सीन नोवावैक्स बनाने वाली कंपनी बच्चों पर भी इसका परीक्षण करेगी। उल्लेखनीय है कि नोवावैक्स ट्रायल में 90.4% कारगर पाई गई है।

Tags:    

Similar News