राहुल गांधी को लगा एक और झटका, लोकसभा से अयोग्य होने के बाद अब सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

Update: 2023-03-27 13:20 GMT

नईदिल्ली।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्यता रद्द होने के बाद एक और झटका लगा है। लोकसभा आवास समिति ने उन्हें सरकारी बंगला खली करने के निर्देश दे दिए है।  टिस में राहुल को 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है। उन्हें इसके लिए 22 अप्रैल तक की इजाजत दी गई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से ‘अयोग्य करार’ दिए जाने और अडानी मामले को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। सांसदों ने विरोध स्वरूप काले कपड़े पहनकर संसद भवन से विजय चौक तक रैली निकाली। प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं। सोनिया भी काले रंग का दुपट्टा पहने नजर आईं।


Tags:    

Similar News