SwadeshSwadesh

राकांपा नेता ने प्रधानमंत्री आवास के सामने 'हनुमान चालीसा' पढ़ने की मांगी अनुमति

गृहमंत्री को लिखा पत्र

Update: 2022-04-25 09:34 GMT

नईदिल्ली।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की एक महिला कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास के सामने हनुमान चालीसा और दुर्गा का पाठ करने की अनुमति देने की मांग की है। इसके लिए राकांपा कार्यकर्ता फहमीदा हसन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।


राकांपा कार्यकर्ता हसन ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करना चाहती हैं। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। हसन ने कहा कि वह हमेशा हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं और अपने घर में दुर्गा की पूजा करती हैं लेकिन जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, इसे देखकर देशहित में इस तरह का पूजा पाठ जरूरी लग रहा है। ह

सन ने कहा कि सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा ने कहा था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने से महाराष्ट्र को लाभ हो सकता है। इसी वजह वह प्रधानमंत्री आवास के सामने जाकर हनुमान चालीसा और दुर्गा का पाठ करना चाहती हैं, जिससे देश को लाभ हो सके।

Tags:    

Similar News