SwadeshSwadesh

भांजे ने ईडी को बताया, धरती के किस कोने में छिपा है "D-गैंग का सरगना दाऊद इब्राहिम"

Update: 2022-05-24 10:48 GMT

मुंबई। कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे अली शाह पारकर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में बताया कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में रहता है और उसकी पत्नी मेहजबीन त्योहारों के मौके पर भारत में अपने रिश्तेदारों से संपर्क करती है। अली शाह का कहना है कि उनका परिवार दाऊद इब्राहिम के संपर्क में नहीं है। 

प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉड्रिंग मामले में मंत्री नवाब मलिक, दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर, हसीना पारकर के बेटे अली शाह कासकर सहित कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ईडी दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की बिक्री और खरीद से जुड़े मामलों की मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही है। अली शाह ने ईडी को बताया कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने हसीना पारकर से मिलकर कुर्ला में गोवावाला कंपाउंड की जमीन खरीदी थी।

पाकिस्तान में होने की पुष्टि - 

उल्लेखनीय है कि मुंबई में 1993 में बम विस्फोट के बाद दाऊद इब्राहिम मुंबई से फरार हो गया था। उसके दुबई और कराची में होने का दावा किया जाता रहा है। अब अली शाह के इस बयान के बाद दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में छिपे होने की पुष्टि हुई है।

Tags:    

Similar News