SwadeshSwadesh

सरकार ला रही है बूस्टर डोज नीति, दो हफ्तों में जारी होंगे नियम

Update: 2021-11-29 13:41 GMT

नई दिल्ली।  कोरोना के नए वेरियंट के खतरे के बीच अगले दो हफ्तों में बूस्टर डोज पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटागी) व्यापक नीति जारी करेगा। कोरोना के प्रबंधन पर गठित टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. एन के अरोड़ा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीके की दो डोज के बाद बूस्टर डोज देने पर भी फैसला जल्दी लिया जाएगा। इस पर व्यापक नीति बनाई जा रही है। 

डॉ. एन के अरोड़ा ने सोमवार को बताया कि देश में 18 साल से नीचे के करीब 44 करोड़ बच्चों का टीकाकरण शुरू करने के लिए भी जल्दी ही फैसला किया जाएगा। टीकाकरण करने के लिए बच्चों में प्राथमिकता भी तय की जाएगी। गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को प्राथमिकता तय करते हुए उनका टीकाकरण करने के लिए भी व्यापक योजना तैयार की जा रही है जो जल्दी ही जारी की जाएगी।

Tags:    

Similar News