देश के 44 जिलों में संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक : स्वास्थ्य मंत्रालय

Update: 2021-08-03 14:57 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोन संक्रमण की जारी दूसरी लहर धीमी होती जा रही है।  इसे लेकर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया की 44 जिलों में पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से ऊपर है। इनमें पूर्वोत्तर राज्यों के साथ केरल शामिल है। वहीं देश में 18 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन जिलों में अकेले 10 जिले केरल से हैं। कोरोना के कुल 47.5 प्रतिशत मामले फिलहाल इन्हीं 18 जिलों से रिपोर्ट हो रहे हैं।  

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि जून के महीने में 279 जिलों में कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आ रहे थे, वहीं इसकी संख्या घटकर 57 हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। विश्व के कई देशों में कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे हैं। देश में भी कई राज्यों में कोरोना के नए मामले में बढ़ोतरी हुई है जो चिंता का विषय है। इनमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लक्ष्यद्वीप, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, पुदुचेरी और केरल शामिल हैं। आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में स्थिति अभी नियंत्रण में है।

Tags:    

Similar News