SwadeshSwadesh

बीते 24 घंटों में कुल 31 हजार, 923 नए मरीज, 282 लोगों की मौत

Update: 2021-09-23 07:23 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 31 हजार, 923 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 19 हजार 768 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस राज्य में इस दौरान 142 मरीजों की मौत हुई है। जबकि पूरे देश में कोरोना से 282 लोगों की मौत हुई। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 31 हजार 990 है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज किया जा रहा है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 35 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 01 हजार, 640 है। 

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 28 लाख, 15 हजार 731 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 97.77 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 15 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 55 करोड़, 83 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 83 करोड़, 35 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News