नए साल से पहले महाकाल में बढ़ी भीड़: बाबा के भक्तों ने भरा खजाना

: महाकाल मंदिर में आम दिनों में 1.20 लाख श्रद्धालु रोज आ रहे है। वीक एन्ड में डेढ़ से पौने दो लाख श्रद्धालु पहुंच रहे है।

Update: 2025-12-26 08:26 GMT

उज्जैन: महाकाल मंदिर में आम दिनों में 1.20 लाख श्रद्धालु रोज आ रहे है। वीक एन्ड में डेढ़ से पौने दो लाख श्रद्धालु पहुंच रहे है। एक जनवरी से अब तक करीब पांच करोड़ पचास लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर पहुंच चुके है. 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक करीब 6 लाख श्रद्धालुओं के मंदिर में पहुंचने की संभावना है। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रति देश भर के श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ती जा रही हैं। यही वजह है कि पिछले साढ़े 11 माह में 5.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने खुले दिल से सोना चांदी नगदी तो दान किया ही शीघ्र दर्शन और लड्डू प्रसादी खरीदकर भी बाबा महाकाल का खजाना भरा है वहीं महाकाल महालोक बनने के बाद महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों को संख्या और दान में लगातार इजाफा हो रहा है।

15 दिसम्बर तक 5.5 करोड़ श्रद्धालु मंदिर आए

1 जनवरी से 15 दिसम्बर तक 5.5 करोड़ श्रद्धालु मंदिर आए। यहां आए श्रद्धालू बाबा महाकाल को सोना और चांदी के साथ कैश भी बड़ी संख्या में दान किया है। इसका मंदिर में विभिन्न जगह लगी दान पेटियों के खुलने से पता चला है. महाकाल मंदिर समिति के रिकॉर्डनुसार नगद दान, शीघ्र दर्शन, लड्डू प्रसादी ओर बाबा को चढ़ाए सोने चांदी के जेवरात से करीब एक अरब रुपये की आय हुई है. यानी पिछले साल की अपेक्षा 15 करोड़ अधिक दान मंदिर को आया है। बता दें कि पिछले साल 2024 में भेंट पेटी और शीघ्र दर्शन से 92 करोड़ रुपये की आय महाकाल मंदिर को हुई थी।

हर दिन सवा लाख दर्शनार्थी

महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि आम दिनों में 1.20 लाख श्रद्धालु रोज आ रहे है। वीक एन्ड में डेढ़ से पौने दो लाख श्रद्धालु पहुंच रहे है। एक जनवरी से अब तक करीब पांच करोड़ पचास लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर पहुंच चुके है. 25 दिसम्बर से 31 जनवरी तक करीब 6 लाख श्रद्धालुओं के मंदिर में पहुंचने की संभावना है. मंदिर में आने वाले भक्त दिल खोलकर दान कर रहे है, जिससे पिछले साल का भी रिकॉर्ड टूटा है।

Tags:    

Similar News