उज्जैन में हिंसा के बाद पुलिस का सख्त एक्शन, 18 दंगाई गिरफ्तार, ड्रोन से निगरानी

उज्जैन के तराना में हिंसा के बाद पुलिस का सख्त एक्शन, 18 दंगाई गिरफ्तार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी जारी।

Update: 2026-01-24 09:16 GMT

उज्जैनः मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन जिले के तराना में हुए हालिया हिंसा के बाद प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। तराना कस्बे में हालात बिगाड़ने वालों पर पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ रही है। अब तक 18 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी की पहचान सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर की जा रही है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

दरअसल, मामले की शुरुआत 22 जनवरी की रात से मानी जा रही है, जब बजरंग दल के नगर मंत्री सोहेल ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ। उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद अगले दिन जुमे की नमाज के बाद हालात अचानक बेकाबू हो गए। आरोप है कि 100 से ज्यादा उपद्रवी हथियारों के साथ सड़कों पर उतर आए और हिंदू बहुल इलाकों को निशाना बनाया।

बस में लगाई आग, मंदिरों को किया टारगेट

तराना के पाठक शेरी मोहल्ले में जमकर पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की गई। मंदिरों की खिड़कियों के शीशे तोड़े गए, घरों पर ईंट-पत्थर बरसाए गए और कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। दंगाइयों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया, जबकि 11 बसों में तोड़फोड़ की गई। हिंसा के दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें नकाबपोश युवक लाठी-डंडों और तलवारों के साथ उत्पात मचाते दिख रहे हैं। उनमें से कई के सिर पर टोपी लगी हुई है।

खुलेआम जान से मारने की धमकी

उत्पात मचाने वाले लोगों ने खुलेआम लोगों को जान से मानरे की धमकी दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। कई जगह दुकानों और घरों के पास आग लगा दी गई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और फ्लैग मार्च शुरू किया। पूरे क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं और सीनियर अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं।

सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल तैनात

वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मामला दो लोगों के आपसी विवाद से शुरू हुआ था, जिसे गलतफहमी के चलते सांप्रदायिक रंग दे दिया गया। पुलिस का कहना है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, सीसीटीवी के जरिए दंगाइयों की पहचान की जा रही है और आगे भी गिरफ्तारियां होंगी। अभी तक 18 दंगाइयों को अरेस्ट किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी बनी हुई है।

Tags:    

Similar News