24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, 5,676 नए संक्रमित मिले, 15 की मौत

Update: 2023-04-11 08:02 GMT

नईदिल्ली।  देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 5,676 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,761 मरीज स्वस्थ हुए हैं।जिसके बाद सक्रीय मरीजों की संख्या 37,093 हो गई है। इससे पहले सोमवार को भारत में 5,880 संक्रमित मिले थे। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय केअनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर 2.88 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 358 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,96,796 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.30 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

Tags:    

Similar News