SwadeshSwadesh

'अग्निपथ' योजना के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू किया सत्याग्रह, कहा - युवाओं को हिंसा नहीं करनी चाहिए

Update: 2022-06-19 09:31 GMT

नईदिल्ली। कांग्रेस नेताओं ने रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर में 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सेना में भर्ती से जुड़ी इस नई योजना को वापस लिए जाने की मांग की। धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस सांसदों और पार्टी कार्यसमिति के पदाधिकारियों ने शिरकत की। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी प्रदर्शन में भाग लेने जंतर-मंतर पहुंची ।धरने के दौरान पार्टी नेताओं ने एक-एक कर अपना पक्ष रखा। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि सरकार युवाओं के रोजगार से खिलवाड़ कर रही है। अग्निपथ योजना को लाने से पहले सरकार ने सबके साथ विमर्श नहीं किया।

कांग्रेस नेता दिपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि योजना के खिलाफ हो रही हिंसा और आगजनी के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। योजना देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से भी समझौता करती है। पार्टी नेता सचिन पायलट ने कहा कि सरकार योजना को पेंशन बिल घटाने के लिए लाई है और इससे पहले कोई विशेष चर्चा नहीं की गई।पार्टी नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि युवाओं को योजना के विरोध में हिंसा नहीं कर चाहिए। कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और हम योजना को वापस लिए जाने तक संघर्ष करते रहेंगे।

Tags:    

Similar News