दिल्ली: पीतमपुरा के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भीषण आग, लाइब्रेरी की सारी किताबे जलकर ख़ाक

Update: 2025-05-15 05:41 GMT

Pitampura Guru Gobind Singh College of Commerce Fire : दिल्ली। दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में गुरूवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, आग कॉलेज के दूसरी और तीसरी मंजिल में लगी थी। अभी तक इससे किसी के हथाहत होने की खबर नहीं है। 

दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि पीतमपुरा स्थित गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आग लग गई है। आग टी.वी. टावर के पास बिल्डिंग की लाइब्रेरी में लगी थी। भीषण आग के चलते कॉलेज की दूसरी और तीसरी मंजिल प्रभावित हुईं। मौके पर तुरंत 11 दमकल गाड़ियां भेजी गईं।

आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार, करीब सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, अब भी आग को पूरी तरह से बुझाने का काम जारी है। 

यहाँ देखिये घटना के वीडियो 


Tags:    

Similar News