Viral Video: कांकेर में ठेकेदार ने की ड्राइवर के साथ बेरहमी से पिटाई, डीजल चोरी के आरोप में थूककर चटवाया
Kanker Driver being Beaten up Video goes Viral : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में भारत माला सड़क निर्माण परियोजना के ठेकेदार ने वाहन चालक को बेरहमी से बेल्ट से मारपीट की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। वाहन चालक को डीजल चोरी के आरोप में बेल्ट से ठेकेदार ने पहले तो खूब मारा फिर थूक भी चटवाया है। यह पूरा मामला दुधावा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव के बासनवाही में ठेकेदार ने पहले वाहन चालक से मारपीट की थी। इस घटना के अगले दिन 29 अप्रैल को वाहन चालकों ने एकजुट होकर ठेकेदार से बदला लिया, सड़क पर उसकी पिटाई की गई। इस दौरान बीच-बचाव करने आए कंपनी के मैनेजर को भी पीटा गया।
बताया जा रहा है कि, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत कांकेर-कोंडागांव के बीच निर्माणाधीन बड़े टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे वाहन चालकों का वेतन रोक लिया गया है। इससे परेशान कुछ चालक परिवार के भरण-पोषण करने के लिए डीजल चोरी करने को मजबूर हुए।
इस पूरे मामले को लेकर दुधावा पुलिस ने बताया कि, यह घटना कोंडागांव क्षेत्र की है। प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ के कई जिलों से आए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। वेतन नहीं मिलने की समस्या से श्रमिकों और प्रबंधन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
अब तक हुई 4 मौतें
भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य के दौरान कांकेर जिले के दुधावा और कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी इलाके में वाहन चालक, हेल्पर सहित अब तक 4 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है, जिसमें कुछ मामले संदिग्ध भी हैं। एक चालक की मौत कैंप में वाहनों के वॉश एरिया में और एक कर्मचारी की वाहन में दबने से हुई थी।
वाहन चालकों ने सभी मामलों पर जांच करने की मांग की है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन के निरीक्षण की भी मांग की है। घायल को ग्रामीणों ने पहचानने से मना कर दिया है। वहीं मारपीट करने वाले कंपनी मैनेजर की पहचान अमित मिश्रा और उसके सहयोगी कर्मचारी पिंटू जेना के रूप में की गई।
यहाँ देखिये वायरल वीडियो