उत्तरकाशी में बादल फटने से मचा हाहाकार: देखते ही देखते गांव हो गया जमींदोज, दिल दहला देंगी ये तस्वीरें
Uttarakhand Cloudburst Updates: उत्तराखंड के गंगोत्री धाम और मुखवा के पास बसे धराली गांव में बादल फटने की भयावह घटना ने भारी तबाही मचा दी है। देखते ही देखते नाले का पानी मलबे के साथ पहाड़ियों से बहकर नीचे बस्तियों तक पहुंचा और कई घरों को पूरी तरह तबाह कर गया। इस आपदा में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, जिससे पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।
इलाके में बादल फटने की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से शांति बनाए रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। एहतियात के तौर पर राहत और बचाव टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
📍 Uttarakhand, India
— JUST IN | World (@justinbroadcast) August 5, 2025
🚨🚨🚨 Uttarkashi cloudburst havoc: Flash floods swallow homes, hotels in Dharali; entire village washed away, Many Missing#cloudburst #Uttarkashi pic.twitter.com/6kIM1r9TwU
धराली में भारी तबाही
हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से धराली कस्बे में भारी तबाही देखने को मिली है। चारों ओर पानी का सैलाब नजर आ रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग, आर्मी और आपदा प्रबंधन दल राहत और बचाव कार्यों में लगातार जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
कुछ ही मिनटों में तबाही बनकर टूटा सैलाब
धराली गांव में बादल फटने की घटना ने कुछ ही मिनटों में भयावह रूप ले लिया। नाले में पानी का स्तर तेजी से बढ़ने लगा और देखते ही देखते वह घरों में घुस गया। लोग घबराकर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। इस आपदा ने गांव में भारी तबाही मचाई है। कई घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। हर ओर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।
राहत कार्यों में जुटा प्रशासन
धराली गांव में बादल फटने की इस त्रासदी के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। सड़कों और पुलों के क्षतिग्रस्त हो जाने से गांव का संपर्क बाहरी दुनिया से पूरी तरह कट गया है। स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्रभावित लोगों को भोजन, पीने का पानी और अस्थायी आश्रय मुहैया कराया जा रहा है, जबकि घायलों को प्राथमिकता के आधार पर अस्पतालों तक पहुंचाया जा रहा है। इस भीषण आपदा को देखते हुए सरकार ने घटना की जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
धराली गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जानकारी दी है कि अब तक बादल फटने की इस घटना में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और तेज़ कर दिया गया है। धराली गांव, जो देहरादून से करीब 218 किलोमीटर और गंगोत्री धाम से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, अब पूरी तरह से आपदा की चपेट में है। राहत कार्य के लिए SDRF और NDRF के साथ आर्मी की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं ।