Triple Murder Case: न्यू अन्नपूर्णा ढाबा के पास तीन युवकों की चाकू से हत्या, 8 आरोपी गिरफ्तार
Dhamtari Triple Murder Case: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 11 अगस्त 2025 को एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा के पास रायपुर से आए तीन युवकों की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त हथियार व चाकू बरामद किए।
ये है पूरा मामला
यह खौफनाक घटना 11 अगस्त 2025 की देर रात न्यू अन्नपूर्णा ढाबा और फैमिली रेस्टोरेंट के पास हुई। पुलिस के अनुसार, रायपुर से आए पांच युवक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। उस समय ढाबे पर पहले से ही कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था। इस विवाद में रायपुर के तीन युवक भी शामिल हो गए।
विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से रायपुर के तीन युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में तीनों युवकों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य युवक भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। अर्जुनी पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से शवों को धमतरी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस की कार्रवाई
अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी की और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और अन्य हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू हो चुकी है। हालांकि, हत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, रेत माफिया की गतिविधियां इस ढाबे के आसपास सक्रिय हैं, जिसे जांच में शामिल किया जा रहा है।
पुलिस जांच और रेत माफिया का कोण
पुलिस ने बताया कि न्यू अन्नपूर्णा ढाबा के आसपास रेत माफिया की गतिविधियां पहले से ही संदेह के घेरे में हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस ढाबे पर रेत माफिया का आना-जाना आम बात है और यह विवाद उनके बीच किसी पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है।