Former Sarpanch Murder: सुकमा में नक्सलियों की कायराना हरकत, माड़वी हिड़मा के गांव में पूर्व सरपंच की हत्या

Update: 2025-06-09 10:29 GMT

Naxalites killed Former Sarpanch : जगदलपुर। नक्सलियों के मिलिट्री हेड खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा का गृहग्राम सुकमा जिले के पूवर्ती के पूर्व सरपंच की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मौके पर नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने पर्चा फेंक कर पूर्व सरपंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे पुलिस का मुखबिर बताया है।

जानकारी के मुताबिक 10 से 15 की संख्या में पूर्व सरपंच व ग्राम पटेल बोड़के रामा के घर पहुंचे नक्सलियों ने उसे पुलिस का मुखबिर बताया। इसके साथ ही ग्रामीणों को जबरन दूसरे धर्म से जोड़ने व ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है।

नक्सलियों की पामेड़एरिया कमेटी ने जारी पर्चे में बताया कि, सुकमा जिले के ग्राम पूवर्ती निवासी बोड़के रामा गांव का सरपंच था। वह पुलिस का मुखबिर बनकर गांव के लोगों को डराधमका कर उनके बीजा पंडुम करने की जगह को बुलडोजर व जेसीबी की मदद से साफ कर अपने लिए खेत बना लिया था।

इसके अलावा उसने पास्टर बनकर गांव के कुछ लोगों को भी अपने साथ जोड़ लिया था। उसने गांव के तालाब के मेड़ को भी खोदकर नीचे की जमीन को मेरा जमीन है, बोलकर पट्टा बना लिया है। इन्ही सब बातों को देखकर हमारी पार्टी ने उसे मौत की सजा दी है। पूर्व सरपंच बोड़के रामा हत्या से पूवर्ती समेत आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि, हाल ही में पूवर्ती तब सुर्खियों में आया था जब फोर्स ने यहां कैम्प खोला था और ग्रामीणों के लिए कई विकासमूलक कार्य शुरू किया गया था। हाल ही में यहां हेल्थ कैम्प सड़क, अस्पताल व अन्य सुविधाएं शुरू की गई है।  


Tags:    

Similar News