पाकिस्‍तान में पानी की जंग: प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री का घर जलाया, 2 की मौत कई घायल…

Update: 2025-05-21 10:28 GMT

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधु नदी पर नहर निर्माण को लेकर जारी विवाद अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। मंगलवार को सिंध के नौशहरो फिरोज जिले में राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हुई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत और कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

इसी दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लांजर के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने न केवल घर में आग लगाई, बल्कि वहां तैनात सुरक्षा गार्डों की पिटाई भी की।


प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रकों को भी लूट लिया और उनमें से कुछ को आग के हवाले कर दिया। यह हिंसा तब भड़की जब सरकार की सिंधु नदी पर नई नहर बनाने की योजना के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की और पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें रोकने की कोशिश की।

गृहमंत्री के घर पर हिंसक हमला

स्थिति बिगड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री के घर पर धावा बोल दिया। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बंदूकें लेकर घर में घुसपैठ की, जमकर तोड़फोड़ की और घर के कई हिस्सों में आग लगा दी। गार्ड्स पर हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा गया। कुछ मोटरसाइकिलें और ट्रेलर भी जला दिए गए।

प्रदर्शनकारियों ने जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देना चाहा तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस पर लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में एक SHO और दो पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि पांच प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आईं।

विवाद की जड़: सिंधु नदी पर विवादास्पद नहर परियोजना

पाकिस्तानी सरकार की योजना सिंधु नदी पर नहरें बनाकर चोलिस्तान के बंजर इलाकों को खेती योग्य बनाना है। इस योजना की लागत लगभग 211 अरब पाकिस्तानी रुपये (₹63 अरब) है। लेकिन पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) और स्थानीय संगठनों का आरोप है कि इससे सिंध को उसका हक का पानी नहीं मिलेगा और जल संसाधनों की लूट होगी।

काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट (CCI) पहले ही कह चुका है कि जब तक सभी प्रांतों की सहमति नहीं होगी, कोई नई नहर नहीं बनेगी। इसके बावजूद सरकार द्वारा आगे बढ़ाए जा रहे प्रोजेक्ट ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है।

Tags:    

Similar News