Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर NSA अजीत डोभाल ने दिया बड़ा बयान

Update: 2025-07-11 07:22 GMT

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर NSA अजीत डोभाल ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर NSA अजीत डोभाल ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमारे नुकसान की एक फोटो तक कहीं नहीं दिखी जबकि फोटो में पाकिस्तान के 13 एयरबेस की तबाही की तस्वीरें आप सबने देखी होंगी। अजीत डोभाल ने आगे कहा कि, इस ऑपरेशन को लेकर विदेशी मीडिया में तरह-तरह की बातें कहीं गईं। हमें स्वदेशी हथियारों के इस्तेमाल पर गर्व है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा, "हमारे पूर्वजों ने कष्ट सहे हैं। हमारे पितर, जैसा कि हम उन्हें कहते हैं, मुझे नहीं पता कि इस सभ्यता को जीवित रखने के लिए, राष्ट्र की इस धारणा को जीवित रखने के लिए उन्होंने कितने अपमान, अभाव और कष्ट सहे हैं। राष्ट्र, राज्य से अलग होता है। एक राष्ट्र के रूप में भारत सहस्राब्दियों से अस्तित्व में है। यह एक नया राज्य हो सकता है। 1947 में जब हमें आजादी मिली, तब भी हमारी जीडीपी मुश्किल से 20 अरब डॉलर थी। आज की तुलना में 1.9% से भी कम। हमारी 80% आबादी गरीबी रेखा से नीचे थी।"

उन्होंने यह भी कहा कि, हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। हमें इस बात पर वाकई गर्व है कि ऑपरेशन सिंदूर में कितनी स्वदेशी सामग्री थी... हमने पाकिस्तान के आर-पार 9 आतंकवादी ठिकानों पर निशाना लगाने का फैसला किया, ये सीमावर्ती इलाकों में नहीं थे। हम किसी को भी नहीं चूके। हमने इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं लगाया। यह इतना सटीक था कि हमें पता था कि कौन कहां है। पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे। आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए जिसमें भारत की तरफ़ से हुआ कोई नुकसान दिखाई दे... उन्होंने कुछ लिखा, न्यूयॉर्क टाइम्स... लेकिन तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 हवाई अड्डे दिखाई दे रहे थे।

Tags:    

Similar News