पहलगाम हमले के बाद बिलासपुर पुलिस अलर्ट: अमेरिकी पिस्टल के साथ पकड़ा हिस्ट्रीशीटर, बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा

Update: 2025-05-02 04:50 GMT

बिलासपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से तीन पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, और प्रतिबंधित ONEREX सिरप बरामद हुआ। खास बात यह है कि बरामद पिस्टल पर 'USA' लिखा हुआ है, जिसने जांच को और गंभीर बना दिया है।

शातिर बदमाश की गिरफ्तारी

पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली कि शहर का शातिर बदमाश शिबू उर्फ शहबाज खान अपनी कार में नशीली दवाओं और अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा है। इस जानकारी के आधार पर सिविल लाइन थाने की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। आरक्षक अतुल सिंह और रितेश मिश्रा ने घेराबंदी कर शहबाज को दबोच लिया। उसे थाने लाया गया, जहां उसकी कार की तलाशी में तीन पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, सात खाली खोखे, और प्रतिबंधित ONEREX सिरप की खेप बरामद हुई।

अमेरिकी पिस्टल ने बढ़ाई जांच की गंभीरता

एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि SSP रजनेश सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। बरामद पिस्टल पर 'USA' लिखा होना इस मामले को और जटिल बनाता है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार शहबाज के पास कहां से आए और क्या इसका कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है। शहबाज के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, मारपीट, और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। उसका हिस्ट्रीशीट भी तैयार किया जा रहा है।

नशीली दवा और हथियार तस्करी का पुराना रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार, शहबाज खान लंबे समय से नशीली दवाओं और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है। इस बार उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि एक बड़े तस्करी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। शहबाज को रिमांड पर लिया गया है, और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस उसके गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है।

पुलिस की सतर्कता

पहलगाम हमले के बाद बिलासपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस कार्रवाई में CSP निमितेश सिंह, टीआई सुम्मत साहू, उपनिरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक अतुल सिंह, रितेश मिश्रा, और अन्य पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

क्या है पहलगाम हमला?

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बाइसारन घाटी में पांच आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें 28 लोग मारे गए। यह हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने शुरुआत में हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया। हमले में शामिल आतंकवादियों में दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी आदिल ठोकर शामिल थे। इस घटना के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है।

पुलिस ने की लोगों से यह अपील 

पुलिस ने आशंका जताई है कि, शहबाज खान की गिरफ्तारी से हथियार किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। बिलासपुर पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News