Indian Cricket: BCCI का बड़ा फैसला, IPL के बीच कोच समेत 3 लोगों को किया बाहर, जानिए पूरा मामला

Update: 2025-04-17 08:53 GMT

BGT Dressing Room News Leak Controversy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से शर्मनाक हार और ड्रेसिंग रूम की गोपनीय बातें लीक होने के मामले ने अब बड़ा मोड़ ले लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाया है। बोर्ड ने सहायक कोच अभिषेक नायर को पद से हटा दिया है, जिनका कार्यकाल महज 8 महीने पहले ही शुरू हुआ था। बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के दौरान एक टीम सदस्य की शिकायत के बाद यह फैसला लिया गया, जिसमें बताया गया कि ड्रेसिंग रूम की अंदरूनी बातें बाहर जा रही थीं।

फील्डिंग कोच और ट्रेनर पर भी गिरी गाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहायक कोच अभिषेक नायर के अलावा भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, नायर की जगह किसी नए कोच की नियुक्ति नहीं की जाएगी, क्योंकि बल्लेबाजी कोच के रूप में सितांशु कोटक पहले से ही टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप की जिम्मेदारियां अब सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे निभाएंगे।

टीम इंडिया को मिला नया ट्रेनर

सोहम देसाई की जगह अब एड्रियन लि भारतीय टीम के नए ट्रेनर की भूमिका निभाएंगे। फिलहाल वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। एड्रियन इससे पहले 2008 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ भी काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 2002-2003 में टीम इंडिया के साथ भी ट्रेनर के तौर पर सेवाएं दी थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका बीसीसीआई के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट हो चुका है और वे जल्द ही टीम के साथ आधिकारिक रूप से जुड़ेंगे।

अंदरूनी कलह की भेंट चढ़ी BGT सीरीज

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 1-3 की करारी हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन यह सीरीज सिर्फ हार तक सीमित नहीं रही। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को अलग कर लिया, जिससे टीम के अंदर मतभेद की अटकलें तेज हो गईं। ड्रेसिंग रूम की गोपनीय बातें बाहर आने लगीं और एक सदस्य ने इसकी शिकायत बीसीसीआई से कर दी। इससे पहले भी टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना किया था, जिससे प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे थे।

Tags:    

Similar News