बलूचिस्तान में स्कूल बस पर हमला: क्वेटा-कराची हाइवे पर हुआ अटैक, 4 बच्चे समेत पांच की मौत

Update: 2025-05-21 05:23 GMT

Attack on School Bus in Balochistan : बलूचिस्तान के कुज़दार में बुधवार 21 मई को स्कूल बस पर हमला किया गया है। इस हमले में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में 4 बच्चे बताए जा रहे हैं।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने एपी ने अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि,अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम विस्फोट में 4 बच्चों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए है। यह हमला किसने किया है फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक स्कूल बस जीरो पॉइंट के करीब थी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा और कराची के अस्पतालों के लिए भेजा गया है। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, बच्चों को निशाना बनाने वाले हमलावरों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।

मोहसिन नकवी ने हमले में मारे गए बच्चों के परिवारों के प्रति संदेवना जाहिर करते हुए कहा, दुश्मनों ने मासूम बच्चों को शिकार बनाया है। यह हमला देश में अस्थिरता पैदा करने की घिनौनी साजिश है। देश की एकता से हर साजिश नाकाम हो जाएगी। 


Tags:    

Similar News