SwadeshSwadesh

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, डीएपी की आपूर्ति की रखी मांग

Update: 2021-10-06 11:00 GMT

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लिए 15 अक्टूबर तक राज्य को 2.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। सीएम गहलोत ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में इस वर्ष लगभग 50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में चना और सरसों की बुआई होना अपेक्षित है। मैंने प्रधानमंत्री जी को 15 अक्टूबर तक राज्य को 2.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध करवाने हेतु पत्र लिख कर अनुरोध किया है। 

उन्होंने बताया कि राज्य द्वारा अक्टूबर माह में 1.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी की मांग की गई, जिसके मुकाबले भारत सरकार ने मात्र 67,890 मीट्रिक टन डीएपी ही आवंटित किया। इससे राज्य में डीएपी की कमी हो गई है। राजस्थान राज्य को इस वर्ष खरीफ में भारत सरकार द्वारा 4.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी की मांग के मुकाबले मात्र 3.07 लाख मीट्रिक टन डीएपी ही उपलब्ध करवाया गया।

Tags:    

Similar News