32 Airports Restored: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद बंद किये 32 हवाई अड्डे किये बहाल, नागरिक उड़ानें तत्काल शुरू

Update: 2025-05-12 06:47 GMT

32 Airports Closed after Operation Sindoor Restored : नई दिल्ली। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद बंद किये गए 32 हवाई अड्डे को बहाल कर दिया गया है। सभी एयरपोर्ट्स को तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए शुरू कर दिया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि, यह सूचित किया जाता है कि 32 हवाई अड्डे, जो 15 मई 2025 के 5:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद थे, अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइनों की वेबसाइटों की निगरानी करें। 

गौरतलब है कि, भारत पकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीते 10 मई कोदेश के 32 हवाई अड्डे बंद करने का निर्देश दिया गया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने अमृतसर, लुधियाना, भुज समेत 32 एयरपोर्ट के डोमेस्टिक फ्लाइट्स की आवाजाही पर भी लगी रोक लगा दी गई थी।

इन एयरपोर्ट पर लगी थी रोक

अधमपुर

अंबाला

अमृतसर

अवंतीपुर

बठिंडा

भुज

बीकानेर

चंडीगढ़

हलवारा

हिंडन

जैसलमेर

जम्मू

जामनगर

जोधपुर

कांडला

कांगड़ा (गग्गल)

केशोद

किशनगढ़

कुल्लू-मनाली (भुंतर)

लेह

लुधियाना

मुंद्रा

नलिया

पठानकोट

पटियाला

पोरबंदर

राजकोट (हिरासर)

सरसावा

शिमला

श्रीनगर

थोइस

उत्तरलाई

 

Tags:    

Similar News