Home > लाइफ स्टाइल > Trending now Friendship Marriage: इस देश में हो रही है अनोखी शादी, ना होगा प्यार, ना होगी कोई उम्मीद, जानें इस अतरंगी शादी कि विधियां

Trending now Friendship Marriage: इस देश में हो रही है अनोखी शादी, ना होगा प्यार, ना होगी कोई उम्मीद, जानें इस अतरंगी शादी कि विधियां

आज कल लोगों के अंदर से शादी करने के प्रति उदासीनता छाती जा रही है, लोग शादी करने कतराने लगे हैं।

Trending now Friendship Marriage: इस देश में हो रही है अनोखी शादी, ना होगा प्यार, ना होगी कोई उम्मीद, जानें इस अतरंगी शादी कि विधियां
X

Friendship Marriage In japan: आज कल लोगों के अंदर से शादी करने के प्रति उदासीनता छाती (Friendship Marriage In japan)जा रही है, लोग शादी करने कतराने लगे हैं। लोगों के अंदर रिश्ते को लेकर भी उसकी परिभाषा में बदलाव आता दिखाई देने लगा है। तो वहीं आज कल के रिलेशनशिप की भी परिभाषा चेंज होती जा रही है। इसी के साथ एक ऐसा देश है जिसने शादी और रिलेशनशिप के मामले में एक ऐसा trend चलाया है। जिसे जानने के बाद लोगों को इसके बारे में जानने की इच्छा होने लगा है कि क्या है ये फ्रेंडशिप मैरिज (Friendship Marriage) इसमें जाने के बाद क्या होता है। क्या सच में लोग अपने दोस्त से ही शादी कर लेते हैं। तो आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।

Friendship Marriage है क्या

दरअसल Friendship Marriage एक तरह का ऐसा रिश्ता है जहां दो लोग कानूनी तौर पर अपने पार्टनर को चुनते हैं और साथ रहते हैं। लेकिन साथ रहने के साथ ही इस रिश्ते में एक शर्त होती है। ये लोग एक दूसरे बिना प्यार किए और किसी प्रकार का यौन संबंध बनाए बिना साथ रहते हैं। वहीं ये दोनों लोग विवाह करने के बाद भी एक दूसरे दूर रह सकते हैं। इसके साथ ही अगर आने वाले वक्त में बच्चे की प्लानिंग भी कर रहें हैं तो एक दूसरे के साथ संबंध बना कर तो नहीं कर सकते उन्हें आर्टिफिशियल तरीका अपनाना पड़ेगा। इतना ही नहीं इस Friendship Marriage में बात यहीं खत्म नहीं होती, इसमें दो लोग शादी के बाद भी दूसरे लोगों के साथ रोमांटिक रिश्ता बनाने के लिए स्वतंत्र है, मगर इस बात के लिए दोनों के बीच सहमति होनी चाहिए

Friendship Marriage को किसने लाया चलन में

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में खोजकर्ता एक जापानी कंपनी है जिसका नाम है माहिर कलरस। इसी कंपनी ने इस नए ट्रेंड से जुड़ा डेटा शेयर किया है और बताया है कि साल 2015 के मार्च से 2024 तक जापान के अंदर करीब 500 लोग हैं जिन्होंने Friendship Marriage कर के अपना जीवन जी रहे हैं। एजेंसी ने आगे कहा कि इन 500 लोंगों ने अपना घर बना लिया है और कुछ बच्चों का पालन पोषण कर उनकी देखभाल भी कर रहें हैं।

Updated : 11 May 2024 8:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top