Pakistan Reaction TRF: अमेरिका ने TRF को किया आतंकी संगठन घोषित तो पकिस्तान हुआ आग बबूला

Update: 2025-07-18 14:17 GMT

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अमेरिका द्वारा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) को आतंकी संगठन घोषित करने के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाक विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत का रिकॉर्ड ऐसे फैसलों का इस्तेमाल पाकिस्तान विरोधी प्रचार के लिए करने का रहा है।

पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के हर रूप की कड़ी निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर चलता है। उसने दावा किया कि पाकिस्तान वैश्विक शांति के लिए अपनी आतंकवाद-रोधी कार्रवाई के तहत अहम योगदान देता रहा है। इसमें एबी गेट बम धमाके के मास्टरमाइंड शरीफुल्ला की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के रूप में पेश किया गया।

"भारत करता है नामकरण का दुरुपयोग"

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि TRF से जुड़ा मामला अमेरिका के घरेलू कानूनों से जुड़ा है, लेकिन भारत का इतिहास रहा है कि वह ऐसे नामकरण का दुरुपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए करता है। मंत्रालय ने कहा कि भारत का मकसद IIOJ&K (जम्मू-कश्मीर में भारत के अवैध कब्जे वाला क्षेत्र) में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाना है।




"लश्कर से जोड़ना तथ्यहीन"

पाकिस्तान ने TRF के लश्कर-ए-तैयबा से किसी भी तरह के संबंध को खारिज करते हुए कहा कि लश्कर पहले ही प्रतिबंधित है और पाकिस्तान ने संबंधित संगठनों को खत्म कर दिया है। सरकार ने दावा किया कि न केवल उनके ठिकानों को बंद किया गया है, बल्कि नेतृत्व को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई भी की गई है।

"मजीद ब्रिगेड को भी घोषित करें आतंकी संगठन"

पाक विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि आतंकवाद जैसे वैश्विक संकट से लड़ने के लिए निष्पक्ष और समान नीति अपनाई जाए। पाकिस्तान ने यह भी मांग की कि 'मजीद ब्रिगेड' जैसे संगठनों को भी BLA (बलूच लिबरेशन आर्मी) के नाम से आतंकी संगठनों की सूची में शामिल किया जाए।

Tags:    

Similar News