SwadeshSwadesh

वाराणसी: मंगाए गए 75 मेडिकल आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर-DM

विद्युत से संचालित यह मशीन ह्यूमिडिफायर बाटल से जुड़ी नोज़ल केनुला के माध्यम से मरीज़ को ऑक्सिजन देता है। रविवार को इस मशीन को कोविड हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर्स को सौंपा गया।

Update: 2021-04-25 14:02 GMT

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सांसों को थमने से बचाने के लिए 75 मेडिकल आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर जिला प्रशासन को उपलब्ध हो चुका है। जिसमें 50 दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, 10 एसएसपीजी कबीर चौरा अस्पताल तथा 10 ईएसआईसी पाण्डेयपुर, 5 बीएलडब्ल्यू अस्पताल को उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह मशीन वायुमंडल से आक्सीजन निकालती है। इस मशीन से 10 लीटर प्रति मिनट तक आक्सीजन मरीज़ को दिया जा सकता है। जिससे आक्सीजन सेचुरेशन बढ़कर 90 से 95 प्रतिशत तक हो जाता है। इस मशीन से एक साथ दो मरीजों को आक्सीजन दिया जा सकता है।

विद्युत से संचालित यह मशीन ह्यूमिडिफायर बाटल से जुड़ी नोज़ल केनुला के माध्यम से मरीज़ को ऑक्सिजन देता है। रविवार को इस मशीन को कोविड हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर्स को सौंपा गया। इस अवसर पर एमएलसी एके शर्मा, सुनील ओझा, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नोडल अधिकारी वाराणसी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एडिशनल सीएमओ डॉ संजय राय सहित अस्पतालों के सीएमएस मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News