सावन में खुली मिली मीट, मुर्गा की दुकान तो दर्ज होगा मुकदमा: महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक…
सीआरपीएफ का आवास खाली कराने के लिये गृह मंत्रालय और महानिदेशक सीआरपीएफ को भेजा जाएगा पत्र
वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को छह घंटे चली कार्यकारिणी की बैठक में सावन माह में शहर में मीट, मांस की दुकानों को बंद कराने के साथ ही शहर के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में एबीसी सेन्टर संचालित करने के लिए महापौर ने चर्चा के बाद निर्णय लिया कि किसी अनुबंधित संस्था से 6 माह तक संचालित कराया जाय।
उसके पश्चात ट्रेनिंग लेकर नगर निगम स्वयं संचालित करेगा। इसके बाद 91-(1) के अन्तर्गत संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र ने सांरग तालाब के पास रिक्त नगर निगम की 2.5 हैक्टयर भूमि पर 02.94 करोड़ रुपये की लागत से मीयावाकी फारेस्ट पार्क बनाने का और महाप्रबन्धक जलकल ने फीकल स्लज निस्तारण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
जिसे समिति ने स्वीकृति प्रदान करते हुये शीघ्र कार्यवाही का निर्देश दिया। सावन माह में घाटों की सफाई, शहर के पक्के मुहल्लों की गलियों में सीवर ओवर फ्लो न हो जिससे कि कांवरियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े इसके लिए महापौर ने क्यूआरटी गठन का निर्देश दिया।
जिससे कोई शिकायत प्राप्त होने के 40 मिनट के भीतर निस्तारण कराया जा सके। अशोक मौर्य ने सीआरपीएफ द्वारा नगर निगम भवन के बगल में कार्यालय कब्जा करने की बात उठाई। जिस पर समिति ने निर्णय लिया कि उक्त भवन को खाली कराने के लिए गृह मंत्रालय तथा महानिदेशक सीआरपीएफ को पत्र प्रेषित किया जाय तथा प्रभावी पैरवी की जाय।
सदस्य हनुमान प्रसाद ने सावन माह में नगर निगम सीमा क्षेत्र में पूर्णतया मीट, मुर्गा, मछली की दुकानें बंद करने का प्रस्ताव दिया। इस सम्बन्ध में महापौर ने निर्देशित किया कि सावन माह तक सम्पूर्ण नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट, मुर्गा, मछली की दुकान शत-प्रतिशत बंद करा दी जाय। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध सम्बन्धित थाने में एफआईआर दर्ज कराया जाय।