SwadeshSwadesh

यूपी में सपा के एक और विधायक के घर पुलिस का छापा

Update: 2019-09-21 11:59 GMT

शामली। उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल कर विधायक के आवास पर दबिश दी है।इस दौरान विधायक के आवास को आरआरएफ के जवानों ने घेरे रखा।

गत नौ सितंबर को एसडीएम डॉ. अमित पाल शर्मा व सीओ राजेश कुमार तिवारी के साथ सपा विधायक नाहिद हसन ने गाड़ी के कागजात मांगने पर अभद्रता कर दी थी। इस मामले में विधायक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद विधायक को संदिग्ध गाड़ी के कागजात दिखाने, अपना पक्ष रखने व गाड़ी को जमा करने के लिए पुलिस की ओर से विधायक को तीन बार समय दिया गया। उनके खिलाफ दो बार नोटिस भी जारी किया गया था।

कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के बाद एसपी अजय कुमार के निर्देश पर सीओ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में कई थाना इंचार्ज व फोर्स मौजूद हैं। इसके अलावा आरआरएफ के जवानों से विधायक के आवास को घेर रखा है।

Tags:    

Similar News