SwadeshSwadesh

महन्त परमहंस दास आमरण-अनशन पर बैठे, किन्नर समाज का मिला समर्थन

Update: 2018-10-05 09:20 GMT

अयाेध्या-फैजाबाद/स्वदेश वेब डेस्क। श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर निर्माण काे लेकर बीती 1 अक्टूबर से आमरण-अनशन पर बैठे तपस्वी छावनी रामघाट के महन्त परमहंस दास से शुक्रवार को संत, धर्माचार्यों के साथ किन्नर समाज की अध्यक्ष गुलशन बिंदु ने मुलाकात की और समर्थकों के साथ समर्थन दिया।

किन्नर समाज ने परमहंस दास की आरती कर अपने अंदाज में जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए नाच किया और मन्दिर निर्माण के लिए इस अनशन को सही ठहराया। गुलशन बिंदु ने अपने सैकड़ों किन्नरों के बीच कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द राम मन्दिर के निर्माण की घोषणा करे। वरना महन्त परमहंस दास के समर्थन में देश के लाखों किन्नर धरने पर बैठेंगे। मोदी किन्नरों की बद्दुआ से बचें और मन्दिर बनाये।

इस दौरान आमरण-अनशन कर रहे महन्त परमहंस दास ने कहा कि मागें पूरी नहीं हुई तो प्राण दे दूंगा लेकिन अनशन नहीं तोडूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे शिव सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे व अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया का समर्थन मिल रहा है। जब तक मोदी जी अयोध्या आ कर राम लला का दर्शन नही करेंगे, तब तक मैं अनशन नहीं तोड़ूंगा।

Similar News