SwadeshSwadesh

अब डाकघर में इतने रुपये में होगा दो लाख का बीमा

Update: 2018-09-04 07:34 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। संचार के सबसे तेज साधन मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक पोस्ट ऑफिस बने ई-मेल ने भले ही डाक विभाग की अहमियत कम कर दी। लेकिन अब डाक विभाग में किसी से पीछे नहीं है। एक सितम्बर से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत की गई है। डाक विभाग की जन सुरक्षा योजना एवं पेंशन योजना भी अति लाभकारी, हितकारी है।

बेगूसराय डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा चार बीमा एवं एक पेंशन योजना चलाया जा रहा है। 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के डाकघर बचत खाता धारक, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 12 रुपये वार्षिक देकर दो लाख का बीमा करवा सकते हैं। दुर्घटना जनित स्थाई विकलांगता होने पर भी इससे फायदा मिलेगा। अटल पेंशन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोग कम निवेश कर बुढ़ापा में एक से पांच हजार रुपये तक मासिक पेंशन पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 19 से 55 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा बहुत ही हितकारी है। इससे न केवल आश्रित को राहत मिलता है बल्कि आयकर छूट, कर्ज, पासबुक, नॉमिनेशन, ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान के साथ देश के किसी भी डाकघर में प्रीमियम भुगतान का लाभ लिया जा सकता है। सरकारी, अर्ध सरकारी, प्रोफेशनल लोगों के लिए डाक जीवन बीमा निवेश एवं सुरक्षा का एक बेहतर विकल्प है। जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक के कोई भी व्यक्ति वर्ष में मात्र 330 रुपये देकर दो लाख का बीमा करवा सकते हैं। बीमा के लिए लोगों का ध्यान सिर्फ एलआईसी पर टिका रहता है। लेकिन डाक विभाग से बीमा करवाया जाए तो अन्य जगहों से 90 प्रतिशत तक कम प्रीमियम में आश्रित का एवं खुद का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है। डाक अधीक्षक ने बताया कि अब तो बीमा के साथ-साथ डाक विभाग ने उपभोक्ताओं के दरवाजे तक बैंकिंग सेवा शुरू कर दिया है। तो क्यों न बैंकिंग के साथ बीमा सुविधा का लाभ घर बैठे लिया जाए।

Similar News