SwadeshSwadesh

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर पटरी टूटी, आवागमन रहा बाधित

Update: 2019-09-24 06:30 GMT

इटावा। देश के सबसे व्यस्ततम दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर भर्थना-साम्हो रेलवे स्टेशन के बीच पटरी टूट गई। इससे करीब 1 घंटा 20 मिनट तक रेल आवागमन बाधित रहा।

रेल यातायात निरीक्षक बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे अप रेलवे ट्रैक पर भर्थना और साम्हो रेलवे स्टेशन के बीच खम्भा(1135/5 और 3) के बीच पटरी टूट गई थी। इंजीनियर्स की टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर पटरी को जोड़ कर यातायात पुन: बहाल कर दिया गया। हालांकि इस दौरान करीब एक घंटा 20 मिनट तक रेल आवागमन बाधित रहा। पटरी जोड़ने के बाद ट्रेनों को कॉशन लगाकर धीमी गति से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजधानी मगध एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

Tags:    

Similar News