SwadeshSwadesh

श्रीकृष्ण की शोभायात्रा में झूमे श्रद्धालु

Update: 2018-09-03 18:22 GMT

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान की श्रीकृष्ण जन्ममहोत्सव समिति ने सोमवार दोपहर विशाल एवं भव्य श्रीकृष्ण की शोभायात्रा शहर में निकाली। इस यात्रा में कान्हा के जन्मोत्सव की खुशी में श्रद्धालु नाचे-गाते दिखाई दिए। यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं आरती कर लोगों ने स्वागत किया।

सोमवार दोपहर शोभायात्रा भरतपुर गेट से प्रारम्भ होकर होलीगेट, विश्राम बाजार, कसेरठ बाजार, चौक बाजार, मण्डी रामदास, डीग गेट होती हुयी श्रीकृष्ण जन्म भूमि पर इसका समापन हुआ। शोभायात्रा में ऊंट पर दौसा, भांगडा पार्टी, गणेशजी की झॉकी, ऊखल बन्धन, दशावतार, गिर्राज पर्वत उठाये हुये, श्रीकृष्ण, द्वारिकाधीश एवं अनेकों कलात्मक झॉकियॉ निकाली गई तथा मथुरा रत्न प्रकाश बैण्ड प्रभु के गुणगान से सभी को मोहित कर रहा था एवं श्रीकृष्ण संकीर्तन मण्डल के द्वारा श्रीकृष्ण के भजन गायन से श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे तथा अन्त में केशवदेव स्वरूप श्रीकृष्ण की प्रतिभा बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रही।

Similar News