सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का नंगा नाच...

जनसूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी तो बीएसए कार्यालय के बाबू ने रिश्वत की मांग कर दी।

Update: 2018-07-06 09:37 GMT

बेसिक शिक्षा अधिकारी के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

जनसूचना अधिकार अधिनियम में मांगी थी सूचना आवेदक से मंागी पांच हजार की रिश्वत

मथुरा । जनसूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी तो बीएसए कार्यालय के बाबू ने रिश्वत की मांग कर दी। आवेदक से पांच हजार रूपए मांगे गए। रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद अब पीडि़त ने डीएम से गुहार लगाई है। छाता के गांव नरी निवासी बच्चू सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत गांव के स्कूल के बारे में सूचना मांगी। इसमें नियमानुसार दस रूपए का पोस्टल ऑर्डर लगाकर आवेदन किया गया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू शिवशंकर शर्मा ने इन सूचनाओं के लिए आवेदक से पांच हजार की रिश्वत मांगी। बच्चू सिंह ने रिश्वत की एक किश्त दो हजार रूपए बाबू शिवशंकर शर्मा को दे भी दिए। इस बीच उसके साथी ने इसका वीडियो बना लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।इधर बाबू को जब इस बात की भनक लगी तो कार्यालय से नदारद हो गया है। बच्चू सिंह ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की है।


Similar News